दिल्ली : आउटर रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दिल्ली के आउटर रिंग रोड मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार चालकों ने एक बाइक पर सवार 2 युवक और एक बच्चे को टक्कर मारकर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आउटर रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों की कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। परिजनों के मुताबिक 2 कार काफी तेज स्पीड में थी। पीछे की तरफ से तेज गति दोनों कारें आ रही थी। पहली कार ने बाइक को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दूसरी कार ने बाइक सवार 3 लोगों को बुरी तरह से कुचलते हुए फरार हो गए, इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खगाल रही है। बता दें कि 60 साल का मोहम्मद शाहिद, 25 साल का उनका बेटा मोहम्मद फैज और 10 साल का उनका नाती उस बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारकर कुचल कर भाग गए, इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिए गए हैं। जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस दोनों कारों का सुराग नहीं लग पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें