दिल्ली : नगर निगम में हर ज़ोन में शेल्टर होम राजनीति से प्रेरित

नई दिल्ली : सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों के लिए आने वाला शेल्टर होम नगर निगम में पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उपरोक्त आरोप आम आदमी पार्टी के नेता पार्षद अंकुश नारंग ने लगाते हुए कहा कि उप-समिति बनाना सराहनीय है, पर इस समिति में न विपक्ष को जगह दी गई, न ही प्रभावित क्षेत्रों के पार्षदों को।

इसको लेकर आज स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सत्या शर्मा को उन्होंने पत्र लिखा।
बता दें कि दो दिन पहले नरेला ज़ोन में तीन साल के मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोच डाला। भाजपा ने उसी घटना को दबाने और जवाबदेही से बचने के लिए आनन-फानन में शेल्टर होम उप-समिति बना दी।
समिति में पशु चिकित्सा निदेशक को सचिव बनाया गया है, जबकि वह पद आठ माह से खाली है।

तो फिर फैसला कौन लेगा? क्या बीजेपी की सत्या शर्मा को यह भी नहीं पता?
यह सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सड़कों पर चल रही दिल्ली की जनता की ज़िंदगी और बच्चों की सुरक्षा का सवाल है।


ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल