Delhi : स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आठ महिलाएँ रेस्क्यू, दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi : केंद्रीय जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल और थाना करोल बाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोल बाग के टैंक रोड स्थित थाई डेन स्पा में चल रहे देह व्यापार (प्रॉस्टीट्यूशन रैकेट) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से आठ महिलाओं को रेस्क्यू किया, जबकि स्पा मैनेजर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। मौके से ग्राहक एंट्री रजिस्टर, दो कंडोम और ₹4,500 की नकदी भी बरामद की गई, जो डिकॉय ग्राहक द्वारा दी गई चिह्नित रकम थी।

1 अक्टूबर 2025 को थाना करोल बाग में एंटी-नारकोटिक्स सेल के माध्यम से विजिलेंस यूनिट से प्राप्त शिकायत पर सूचना मिली थी कि थाई डेन स्पा में स्पा सर्विस की आड़ में अनैतिक गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑप्स/सेंट्रल सुलेखा जागरवाल और एसीपी करोल बाग अशीष कुमार के पर्यवेक्षण में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर साकेत कुमार, एसएचओ करोल बाग ने किया। टीम में एएनसी से एसआई मोनू चौहान, एसआई पंकज कुमार, एसआई इफ्तिखार, एएसआई सुधीर, एएसआई सुनील, एएसआई सतीश, एचसी सचिन, एचसी कर्नल, महिला कॉन्स्टेबल जानकी और थाना करोल बाग से एसआई गिरीश, एसआई साहिल, एचसी बिजेंद्र, एचसी मखान, महिला कॉन्स्टेबल तनिष्का व सोनिया शामिल थीं।

सूचना की पुष्टि के लिए टीम ने एक डिकॉय ग्राहक भेजा, जिसने स्पा के अंदर जाकर मसाज सर्विस” के साथ अतिरिक्त सेवाओं की जानकारी मांगी। वहाँ मौजूद स्टाफ ने आठ महिलाओं में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया और ₹3,000 अतिरिक्त लेकर सेक्स सर्विस देने की पेशकश की। तय संकेत मिलते ही पुलिस टीम ने स्पा में दबिश दी और डिकॉय ग्राहक सहित अंदर मौजूद स्टाफ को पकड़ा। मौके से स्पा मैनेजर ईश्वर दास 69 वर्ष, निवासी रानी बागऔर उसका सहयोगी सिकंदर ठाकुर 42 वर्ष, निवासी पांडव नगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पिछले दो वर्षों से स्पा की आड़ में ग्राहकों की माँग पर पैसे लेकर यौन सेवाएँ प्रदान करते थे।

पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर संख्या 1174/2025, धारा 3/4/5 आईटीपी एक्ट के तहत थाना करोल बाग में दर्ज कर ली है। आगे की जाँच जारी है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें