दिल्ली में बैठा था आका, साइबर फ्रॉड से पाकिस्तान भेजता था करोड़ो रुपये, 4 गिरफ्तार

Terror Funding in UP : उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के बाद अब टेरर फंडिंग का एक नया मामला प्रकाश में आया है। नेपाल सीमा से लगे जिलों में पाकिस्तान को पैेसे भेजने का मामला सामने आया है। साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से पाकिस्तान को लगभग 50 करोड़ रुपये भेजे जा रहे थे, जिसमें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

नेपाल की सीमा से सटा हुआ संवेदनशील जिला बलरामपुर अब अवैध धर्मांतरण के साथ-साथ टेरर फंडिंग के मामले में भी चर्चा में है। साइबर अपराधियों द्वारा भारतीय खाताधारकों के खातों में पैसा जमा कर सीधे पाकिस्तान भेजा जा रहा है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, अभी तक लगभग 100 बैंक खातों का डेटा प्राप्त हुआ है, जिनमें करीब 50 करोड़ रुपये की लेनदेन हुई है। इन खातों का संबंध रायबरेली के साइबर फ्रॉड से भी जुड़ा है, जहां लगभग 700 करोड़ रुपये की टेरर फंडिंग का मामला सामने आया है।

अवैध धर्मांतरण के साथ-साथ इस फंडिंग माफिया का भी पर्दाफाश होने पर, एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों ने इस मामले की जांच तेज कर दी है।

एसपी विकास कुमार के मुताबिक, चार आरोपियों के खिलाफ ललिया थाने में मामला दर्ज है। पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पता चला है कि स्थानीय लोगों के खातों में साइबर धोखाधड़ी का पैसा ट्रांसफर कर पाकिस्तान भेजा जा रहा था। अभी जांच जारी है। एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है। अधिक जानकारी फिलहाल नहीं दी जा सकती।

रैकेट में कुल पांच लोग शामिल

ललिया थाने के सहायक निरीक्षक बब्बन यादव ने 18 जुलाई को मामला दर्ज कराया कि पांच संदिग्ध स्थानीय व्यक्तियों को बैंक खाते खोलने के लिए लालच दिया जा रहा है। पुलिस ने 19 जुलाई को ललिया क्षेत्र के काशीपुर निवासी सत्यदेव, अहलाद नगर के लवकुश वर्मा, भैयाडीह विशुनपुर के जय प्रकाश यादव और फतेहगढ़ के उगरपुर सुल्तानपट्टी निवासी प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इनसे पता चला कि पूरे रैकेट का सरगना दिल्ली में है, जिसके पास पाकिस्तान के सात मोबाइल नंबर हैं, जिनसे वह अक्सर बातचीत करता है। पैसा कब और किस खाते में भेजना है, यह वही तय करता है।

यह भी पढ़े : मेरे साथ गलत हुआ… बाथरूम में कैमरे लगे हैं! सड़क पर उतरीं 600 से अधिक महिला रिक्रूटर्स ने PAC प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल