Delhi School Bomb Threat : फिर मिली दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अबी तक सभी धमकियां निकली फर्जी

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे स्कूल प्रबंधन, छात्र और अभिभावक सकते में आ गए हैं। इस धमकी के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में पूरी तरह से फर्जी निकली हैं। तलाशी के दौरान कभी भी कोई विस्फोटक नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक, धमकी ईमेल के जरिये दी गई है और अभी तक दो स्कूलों को बम की धमकी मिली है। एक स्कूल नजफगढ़ के पास है और दूसरा महरौली इलाके में। इन धमकियों के बढ़ने की आशंका के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। दिल्ली दमकल विभाग को भी सूचना दी गई है और दोनों स्कूलों में तलाशी जारी है। हो सकता है कि धमकी देने वाले और भी स्कूलों को निशाना बना सकते हैं।

इस बीच, दिल्ली पब्लिक स्कूल (द्वारका) ने भी अपनी आगामी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचित किया है कि 20 सितंबर 2025 को होने वाली मिड टर्म परीक्षाएं अब नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल आज बंद रहेगा और सभी बसें व कैब्स तुरंत वापस भेजी जा रही हैं। अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को निर्धारित स्थान से ही लेकर जाएं। नई परीक्षा तिथियों की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है, जिनमें अधिकांश बार ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी। इन धमकियों की जांच में अधिकतर मामले फर्जी पाए गए हैं। इसी तरह, 12 सितंबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें कोर्ट परिसर में बम प्लांट किए जाने का दावा किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने तुरंत हाईकोर्ट परिसर की तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हैं और हर संभव सतर्कता बरत रही हैं।

यह भी पढ़े : Agra : आगरा में धर्मांतरण गैंग का आतंकियों से कनेक्शन, झारखंड में पकड़े गए चार आतंकी मुख्य सदस्यों से जुड़े

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें