
दिल्ली। थाना आदर्श नगर की टीम ने दो आरोपियों (1) सुजल (पुत्र विजय), निवासी लाल बाग, आज़ादपुर, दिल्ली, उम्र 18 वर्ष और (2) शिवानंद (पुत्र वीरेन्द्र), निवासी ए-ब्लॉक झुग्गी, शिव मंदिर के पास, लाल बाग, आज़ादपुर, दिल्ली, उम्र 18 वर्ष और 02 किशोरों (CCLs) को गिरफ़्तार/हिरासत में लेकर मामले को सुलझा लिया है।
जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू, एक मोबाइल फोन एवं ₹2.3 लाख की नकदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह अपराध आसानी से पैसा कमाने एवं अपनी भौतिक इच्छाओं की पूर्ति हेतु ऐशो-आराम भरी जिंदगी जीने के लिए किया था।
दिनांक 27 जून को थाना आदर्श नगर में एक लूट की सूचना प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता सुरज कुमार (पुत्र पिंटू कुमार), निवासी उत्तम नगर, दिल्ली, उम्र 25 वर्ष, ने बताया कि वह व्यापारिक सौदे के लिए वर्धमान मॉल गया था और उसके बैग में ₹2.5 लाख नकद रखे थे। तभी मौके पर चार लड़कों ने उसे चाकू की नोक पर लूट लिया और फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर लव अत्रेय एवं एसीपी प्रवीन कुमार (जहांगीरपुरी) के निकट पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई सर्गम भारद्वाज, एचसी नरेंद्र, एचसी भूपेन्द्र, एचसी मुकेश, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल रोहित रंजन एवं कांस्टेबल शेखर शामिल थे। टीम को आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
टीम ने शिकायतकर्ता का विस्तृत बयान दर्ज किया, तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा, लोकल इंटेलिजेंस जुटाने हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर आरोपी शिवानंद के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक तेजधार चाकू, एक मोबाइल फोन तथा एक किशोर के कब्जे से ₹1,50,000/- नकद बरामद किए गए। आरोपी सुजल के पास से ₹80,000/- नकद की बरामदगी हुई। सभी आरोपियों व किशोरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार की बड़ी सौगात! सीएम ने बढ़ाया आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय