
Delhi Red Fort : दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में चोरी की एक घटना हुई है। परिसर से करोड़ों रुपये मूल्य का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैन धर्म के लोगों का एक कार्यक्रम लाल किला परिसर में आयोजित किया गया था, वहीं से यह कलश चोरी हुआ है। जानकारी मिलते ही सुरक्षा में लगे जवानों के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि कलश पर 760 ग्राम सोना और 160 ग्राम हीरा जड़ा हुआ था। इसके साथ ही कलश पर माणिक्य और पन्ना भी जड़ा हुआ था। इस कलश की कीमत एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और चोरी करने वाले की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के लाल किला परिसर में एक जैन धार्मिक समारोह से लगभग ₹1 करोड़ मूल्य का सोने और रत्न जड़ित कलश चोरी हो गया। 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़ा 760 ग्राम सोने का यह कलश मंगलवार को आयोजित एक समारोह में स्वागत समारोह के दौरान भारी भीड़ के बीच गायब हो गया। इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़े : Donald Trump U-Turn : अचानक बदले ट्रंप के सुर, बोले- ‘मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे’