दिल्ली लाल किला विस्फोट : फरीदाबाद में कश्मीरी छात्रों से पूछताछ जारी

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट मामले में हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कश्मीरी छात्रों से पूछताछ की गई। फरीदाबाद पुलिस ने शहर के किराए के कमरों में रह रहे 2,000 से अधिक छात्रों की पहचान की है और सभी से पूछताछ जारी है।

केंद्रीय जांच एजेंसियां विस्फोट से जुड़े हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार, एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों का विवरण मांगा था, जिसे उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि क्या इन छात्रों का अल-फलाह विश्वविद्यालय के डॉ. शाहीन या डॉ. मुजम्मिल से कोई संपर्क था।

वहीं, दिल्ली कोर्ट ने विस्फोट मामले में आरोपी आमिर राशिद अली को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया। पटियाला हाउस कोर्ट की न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने अली को अदालत में पेश करने के बाद यह आदेश दिया। अली पर आरोप है कि उसने डॉक्टर उमर उन नबी के साथ मिलकर विस्फोट की साजिश रची थी। अली ही हुंडई i20 कार का मालिक है, जिससे विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें