
नई दिल्ली : सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। प्रसाद नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी और घरों में सेंधमारी करने वाले एक शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पहाड़गंज के चूना मंडी इलाके में की गई, जहां पुलिस टीम ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए चोर लंबे समय से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ़्तारी के बाद आरोपियों से की गई पूछताछ में चोरी और वाहन चोरी से जुड़े कुल 15 मामलों का खुलासा हुआ है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 4 मोटरसाइकिलें, सोने-चांदी के कीमती आभूषण और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। बरामद सामान की पहचान कर संबंधित मामलों से जोड़ा जा रहा है।
डीसीपी सेंट्रल दिल्ली ने बताया कि तीनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के कई इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगने की उम्मीद है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। वहीं अदालत में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/















