
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सड़कों को और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 2 नई पेट्रोलिंग टीमों का शुभारंभ किया है। दिल्ली के पुराने लालकिले से स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने पेट्रोलिंग टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। बता दें कि इस नई शुरुआत टीमें में करीबन 71 जगुआर पेट्रोलिंग बाइको पर पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसी प्रकार लगभग 15 झांसी पेट्रोलिंग स्कूटी पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकर भी लगाए गए हैं, साथ ही रूट्स व क्राइम-प्रोन और सेंसिटिव इलाकों को कवर करने के लिए तय किया गया है।
इस दौरान स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि झांसी पेट्रोलिंग टीमों के महिला स्टाफ स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और संवेदनशील जगहों पर गश्त कर महिलाओं को सुरक्षा का मजबूत संदेश देंगी, साथ ही जगुआर पेट्रोलिंग टीमें प्रमुख सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मौजूद रहकर सड़क अपराधों को रोकेंगी, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सकें, दिल्ली पुलिस विभाग द्वारा जन सुरक्षा की ओर कदम इस पहल का मकसद सिर्फ गश्त बढ़ाना नहीं है, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा जगाना है, साथ ही लूट, डकैती, अपराध, झपटमारी, चोरी और हत्या की वारदातों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए, जिसको ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देकर पुलिस ने सुरक्षित शहर की दिशा में नया कदम बढ़ाया है।