
नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने ऑपरेशन ‘मिलाप’ के तहत एक माह की अवधि (1 नवंबर से 30 नवंबर 2025) में कुल 84 लापता व्यक्तियों और बच्चों को सुरक्षित रूप से ढूंढकर उनके परिवारों से मिलवा दिया। इनमें 30 लापता/किडनैप बच्चे और 54 लापता वयस्क शामिल हैं।
पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत तलाश अभियान शुरू किया गया। इलाके में पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की जांच, बस, ऑटो, ई-रिक्शा स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर फोटो दिखाना, ड्राइवर-कंडक्टर व दुकानदारों से पूछताछ जैसे प्रयास लगातार किए गए। इसी सतर्कता और मेहनत के चलते सभी व्यक्तियों को सफलतापूर्वक खोज लिया गया।
इस अवधि में PS कपाशेरा, पालम विलेज, वसंत कुंज नॉर्थ-साउथ, सागरपुर, किशनगढ़, आर.के. पुरम, वसंत विहार, सरोजिनी नगर, एस.जे. एनक्लेग और दिल्ली कैंट की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने इस वर्ष (1 जनवरी से 30 नवंबर 2025) तक कुल 1201 लापता व्यक्ति/बच्चों को खोजकर परिवारों से मिलाया है, जो पुलिस की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का बड़ा उदाहरण है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन मिलाप के माध्यम से लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाना प्राथमिकता है, और भविष्य में भी यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।















