बढ़ते साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की मुहिम, 15 जिलों में अवेयरनेस कार्यक्रम सम्पन्न

दिल्ली पुलिस के द्वारा साइबर फ्रॉड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली पुलिस ने जन जागरूकता अभियान के तहत बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए साइबर फ्रॉड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन लोटस टेंपल ऑडिटोरियम में किया।

कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के दौरान साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम की झलकियां देखने के लिए मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर दिल्ली पुलिस संजय त्यागी रहे। एडिशनल कमिश्नर ने बताया, दिल्ली पुलिस के द्वारा 15 जिलों मैं इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा लोगों में साइबर फ्रॉड को लेकर जन जागरूकता अवेयरनेस कार्यक्रम करना आवश्यक है गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश पर चलते हुए दिल्ली पुलिस की यह जनता की सुरक्षा के मध्य नजर हैं।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल