
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम ने नई पटेल नगर इलाके में देर रात एक आई-20 कार को घेर लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 45 कार्टन यानी 2,222 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुए।
कार का चालक, हरियाणा के सोनीपत निवासी 26 वर्षीय प्रवेश को मौके से दबोच लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह शराब हरियाणा के सोनीपत से लाई गई थी और दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में शांति नामक महिला को सप्लाई होनी थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। इस मामले में अवैध शराब सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।