Delhi Police Van Accident : दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने एक शख्स को कुचला, ड्राइवर के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

Delhi Police Van Accident : राजधानी दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पीसीआर वैन का ड्राइवर गलती से एक्सीलेरेटर दबा बैठा। वैन सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और वहां मौजूद एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर क्राइम टीम और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मृतक की पहचान पता लगाने में जुटी है।

नई दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “यह एक दुखद दुर्घटना है। पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और मुआवजा दिया जाएगा। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और आगे की जांच जारी है।”

अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की छानबीन पारदर्शिता से की जाएगी और हादसे की असली वजह सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़े : Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, मलबे के साथ बहे 6 लोग; बचाव अभियान शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें