
दिल्ली। उत्तरी पूर्वी जिला, थाना खजुरी खास , दिल्ली, पुलिस ने 02 झपटमार/ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक छीना हुआ मोबाइल फोन व चोरी की हुई 02 मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना खजुरी खास, पुलिस ने एक मुकद्दमा धारा 304(2)/317(2) 3(5) भारतीय न्याय संहिता की तफ्तीश के दौरान विभिन्न सूत्रों से इकठ्ठा की गई जानकारी के आधार पर छापामारी कर 2 झपटमारों को गिरफ्तार कर इनके पास से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद किया।
इन दोनों की पहचान सलमान @ मुन्ना पंजाबी, उम्र – 20 वर्ष पुत्र मेहरबान, निवासी गली नंबर-8, ई –ब्लॉक, श्री राम कॉलोनी, खजूरी खास, दिल्ली और आस मोहम्मद, उम्र- 22 वर्ष पुत्र मोमिन निवासी गली नंबर-2, ई- ब्लॉक, श्री राम कॉलोनी, खजूरी दिल्ली के रूप में हुई।
मामले की विस्तृत पूछताछ में इन दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी के अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता बताई | इसके अलावा, उनकी निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिलें DL5SCY 6643 यामाहा R 15 और DL5SCS 6764 हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद की गई हैं, जो दोनों ही थाना जाफराबाद और थाना खजूरी खास से चोरी पाई गई।
अन्य अपराधों में इनकी संलिप्तता तलाशी जा रही है व मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।