पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड का करीबी दिल्ली से गिरफ्तार

Delhi Police special cell arrests alleged jaish e mohammad terrorist

जम्मू,  । कश्मीर के पुलवामा से जैश कमांडर सज्जाद खान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खुफिया ब्यूरो और एनआईए उससे संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।  बताते चले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है.

सज्जाद की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने गुरुवार रात लाल किले के पास की. वह शॉल बेचने वाला बनकर दिल्ली में रह रहा था. आतंकी सज्जाद खान पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मुदासिर का करीबी था. मुदासिर को भारतीय सुरक्षाबलों ने पिछले महीने मार गिराया था.

पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी. पाकिस्तान ने अभी तक इस हमले के दोषी आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. भारत ने पुलवामा के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंप पर एयरफोर्स से हमला किया. इस हमले में अनेक आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

भारत के पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में काफी तल्खी आ गई है. भारत ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बनाया है. भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को दिए गए ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का तमगा भी छीन लिया है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें