दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महरौली में कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली शहर में स्पेशल सेल पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की धरपकड़ कर लगातार कमर तोड़ में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम रोजाना जाल-बिछाकर बदमाशों की साजिशों को नाकाम कर गिरफ्तार करने में लगी हुई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम शहर में चारों तरफ बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर पकड़ने में कामयाब होती जा रही है। ऐसा की एक ताजा मामला पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का महरौली इलाके में सामने आया है। महरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाडो सराय श्मशान घाट रोड पर में तड़के सुबह 4 बजे पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, इस दौरान दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि महरौली थाने पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक खतरनाक अपराधी अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए मदनगीर इलाके से छतरपुर की ओर जाने वाला है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इलाके में पिकेट लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।


इसी बीच करीब 3:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार आ रहा था, जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया गया, तो पुलिस टीम को देख अपराधी भागने की कोशिश करने लगा। जब पुलिस टीम ने अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर 4 राउंड फायरिंग की गई, इस घटना में एक गोली हेड कांस्टेबल रविंद्र को लग गई थ, जबकि 2 अन्य पुलिस कर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी। हालाकि पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे हैं। सभी घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। डीसीपी चौहान ने कहा कि महरौली थाने पुलिस टीम द्वारा कार्यवाई करते हुए कुख्यात अपराधी पर 4 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके बाद आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से
उसे दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कोकू (27 वर्ष) निवासी मदनगीर दिल्ली के रूप में हुई है।


थाना पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पिस्टल, 2 लोडेड मैगजीन और 4 खाली कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही पुलिस नेबाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीम को जांच में पता चला है कि कनिष्क उर्फ कोकू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और लूट के मुकदमे शामिल हैं। आरोप अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र का बीसी घोषित अपराधी है। काफी लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है कि आरोपी किन लोगों से हथियारों की सप्लाई करता था। उसके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें