Delhi : पुलिस ने 72 घंटे में लूट का खुलासा कर आदतन अपराधी अब्दुल्ला को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : केंद्रीय जिला पुलिस की चांदनी महल थाना टीम ने तेज़ी दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा कर एक आदतन अपराधी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान अब्दुल्ला (30), निवासी तुर्कमान गेट के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
27 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे शिकायतकर्ता सब्ज़ी और ब्रेड लेने जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने गला दबाकर उसका नीले रंग का आईफोन-15 प्लस छीन लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल की, जिसके आधार पर चांदनी महल थाने में मामला दर्ज किया गया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआई हरीश, एचसी सतीश और कांस्टेबल शिवम यादव की टीम बनाई गई। टीम ने एसीपी दरियागंज के पर्यवेक्षण और SHO/चांदनी महल की देखरेख में जांच शुरू की। पुलिस ने लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तैनात किए और बदमाशों से पूछताछ की। इसी दौरान एक संदिग्ध की पहचान हुई।


विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वारदात स्वीकार कर ली और बताया कि छीना गया आईफोन अपने परिचित सलमान को दे दिया था। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए अपराध करता है।


अब्दुल्ला के खिलाफ चांदनी महल, जामा मस्जिद और कमला मार्केट थानों में लूट व अन्य धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।


केंद्रीय जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक और लूट की वारदात सुलझा ली गई है और आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें