
नई दिल्ली : सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के रणजीत नगर थाना क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की वारदात को दिल्ली पुलिस ने महज़ छह घंटे के भीतर सुलझा लिया। मामला शदीपुर फ्लाईओवर के नीचे का है, जहां दो बदमाशों ने एक राहगीर से मोबाइल फोन छीन लिया था।
शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पता चला कि इस वारदात के पीछे इलाके का बैड कैरेक्टर करन और उसका नाबालिग साथी शामिल थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करन को सत्या पार्क, नारायणा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में करन ने अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल उसके घर से बरामद हुआ। पुलिस ने उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया।
गिरफ्तार करन का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह पहले भी स्नैचिंग, चोरी समेत सात मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आदतन अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं पर जल्द ही और अंकुश लगाया जाएगा। फिलहाल, दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।