दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया जेबकतरनी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : नई पुलिस की नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीसीपी राजा बंथिया की देखरेख में थाना सदर बाज़ार पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर जेबकतरनी की वारदात का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय अभय उर्फ़ चवन्नी के रूप में हुई है, जिसने 15 सितंबर को 66 वर्षीय सीनियर सिटीजन अनिल सूद के बैग से 6,500 रुपये चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से 5,200 रुपये बरामद किए हैं। अनिल सूद, जो ONGC से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग करने आए थे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।

ASI शिव कुमार, HC धिरेन्द्र, HC मनोज, Ct कपिल और Ct सचिन की टीम ने ACP विदुषी कौशिक और SHO इंस्पेक्टर साहदेव सिंह तोमर के नेतृत्व में मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और 16 सितंबर को पहाड़गंज इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह नशे का आदी है और पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए बुज़ुर्गों को निशाना बनाता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी दो अन्य मामलों में शामिल पाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें