
New Delhi : त्योहारों के मौसम में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाना पुलिस की सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने 11.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
02.10.2025 को एसआई पंकज और कांस्टेबल सुभाष ने नांगलोई चौक के पास संदिग्ध हालात में घूमते एक व्यक्ति को देखा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अनुज ठाकुर 20 वर्ष, निवासी प्रेम नगर के रूप में हुई।
तलाशी में उसके बैग से कुल 11.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि उसने पटाखे नजफगढ़ नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदे थे। मामले में थाना नांगलोई में एफआईआर संख्या 376/25, धारा 288/125/223(a) BNS और धारा 9 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पटाखे जब्त कर लिए गए हैं।
डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट श्री सचिन शर्मा (IPS) ने सभी थाना स्तरों और विशेष इकाइयों को त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों पर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बीट ऑफिसरों को समुदाय के साथ संवाद कर जागरूकता फैलाने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह प्रतिबंधित पटाखों से दूरी बनाए रखें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।















