दिल्ली पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखों पर मारा छापा, 122 किलो जब्त

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-II टीम ने दीपावली से पहले अवैध और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेस्ट ज्योति नगर इलाके से 122 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी कैलाश चंदर की निगरानी में इंस्पेक्टर सुनील कुमार कुंडू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वेस्ट ज्योति नगर इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे मिले जिन्हें बिक्री के लिए रखा गया था। पुलिस ने मौके से 11 बोरियों में भरे अवैध पटाखे जब्त किए।

पुलिस का कहना है कि राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने और अदालत के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ यह लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की ईआर-II टीम के एसआई शैलेंद्र तिवारी, एएसआई सतेंद्र, एचसी प्रिंस, एचसी मोहित, एचसी राजीव और एचसी विकास शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें