दिल्ली पुलिस आउटर जिले की बड़ी कार्रवाई 12 जुआरी गिरफ्तार, हज़ारों की नकदी और सट्टा सामग्री बरामद

New Delhi : दिल्ली पुलिस की आउटर जिला टीम ने अवैध जुए और सट्टेबाज़ी पर नकेल कसते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हज़ारों रुपये की नकदी और सट्टा पर्ची, टोकन, रिकॉर्ड बुक सहित जुए से संबंधित सामग्री बरामद की है।

उपायुक्त पुलिस श्री सचिन शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार सभी थानों को संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत यह अभियान चलाया गया।

थाना मंगोलपुरी:
गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कांस्टेबल राजेंद्र ने रामलीला पार्क में अवैध जुआ खेल रहे दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया।

थाना सुल्तानपुरी:
हेड कांस्टेबल तसवीर और कांस्टेबल पवन ने बी-2 पार्क में सट्टेबाज़ी करते दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा और मौके से नकदी एवं सट्टा सामग्री बरामद की।

थाना राज पार्क:
गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल योगेंद्र और कांस्टेबल सुरेंद्र ने सी-ब्लॉक, मंगोलपुरी पार्किंग क्षेत्र में जुआ खेलते दो व्यक्तियों को दबोचा।

थाना नांगलोई:
तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा।
पहली कार्रवाई एक्स-ब्लॉक, कैंप नं. 1 में, दूसरी ऋषि नगर, अमर कॉलोनी में और तीसरी रेल नीर प्लांट के पास की गई, जहाँ से जुआ खेल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में रविंदर, राजू उर्फ चोक सिंह, संदीप, अमरनाथ, धर्मेंद्र, मोंटी, विक्की, भूपेंद्र, योगेंद्र, भूपत, कमल और पवन उर्फ राजपाल शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आउटर जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। जुआ और सट्टेबाज़ी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और शांति बनी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें