एक करोड़ की रिश्वत : फंस गया दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर! घूस लेने पहुंचा सहयोगी हरियाणा में गिरफ्तार, 30 लाख कैश मिला

नई दिल्ली। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के सहयोगी संदीप कुमार को 30 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

हरियाणा एसीबी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन ने शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को दो केसों में राहत देने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी की टीम ने आरोपी संदीप कुमार को सोनीपत से, जाहरी रोड स्थित स्कूल में, 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वहीं, इंस्पेक्टर सुनील जैन की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में बताई जा रही है।

वहीं, एसीबी की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। देखिए, दैनिक भास्कर संवाददाता अफसा खान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी हमें धमकाएं नहीं! चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद के ‘वोट चोरी’ पर कहा- ‘बुलाने पर आते नहीं..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल