
दिल्ली : आऊटर डिस्ट्रीक्ट की घोषित अपराधी प्रकोष्ठ और थाना मुंडका पुलिस ने मिलकर दो फरार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर अलग-अलग मामलों में फरार रहने का आरोप था। इनमें से एक आरोपी पर 85 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का रिकॉर्ड है और वह थाना अमन विहार का अनुपस्थित BC भी रह चुका है।
पहला ऑपरेशन
8 अक्टूबर 2025 को ASI रणवीर, HC प्रदीप और HC प्रदीप रोहिल्ला की टीम को सूचना मिली कि संगीते उर्फ जमीले उर्फ संजीते उर्फ गोलू मंगोलपुरी इलाके में छिपा हुआ है।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए मंगोलपुरी में छापा मारा और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी FIR नंबर 581/2018, थाना पंजाबी बाग (पश्चिम जिला) के मामले में 05 अगस्त 2025 को तिस हज़ारी कोर्ट द्वारा Proclaimed Offender घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ BNSS एक्ट की धारा 35.1(D) के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी का विवरण
- नाम: संगीते उर्फ जमीले उर्फ संजीते उर्फ गोलू
- निवास स्थान: मंगोलपुरी, दिल्ली
- उम्र: 38 वर्ष
- पृष्ठभूमि: 85 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त; थाना अमन विहार का अनुपस्थित BC
दूसरा ऑपरेशन – थाना मुंडका पुलिस
उसी दिन, थाना मुंडका पुलिस की टीम — HC मंजीत सिंह, HC संदीप, और Ct दीपक — को सूचना मिली कि राजेश उर्फ नरेंद्र बहादुरगढ़ (हरियाणा) क्षेत्र में छिपा हुआ है।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार किया।
जांच में पाया गया कि आरोपी FIR नंबर 525/2020, थाना मुंडका के मामले में 24 फरवरी 2025 को तिस हज़ारी कोर्ट द्वारा Proclaimed Offender घोषित किया गया था। आरोपी को भी BNSS एक्ट की धारा 35.1(D) के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का विवरण:
- नाम: राजेश उर्फ नरेंद्र
- निवास स्थान: झज्जर, हरियाणा
- उम्र: 33 वर्ष