दिल्ली पुलिस ने किशनगढ़ हत्या कांड का दो घंटे में किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिला के थाना किशनगढ़ की पुलिस ने एक जघन्य हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को मात्र दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित मेहलावत उर्फ मन्नू (23) निवासी किशनगढ़, दिल्ली और लकी उर्फ तन्नू (23) निवासी महरौली, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू, खून से सने कपड़े, एक लैपटॉप और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।

घटना 27 अक्टूबर 2025 की सुबह की है, जब पुलिस को मछली पार्क, किशनगढ़ में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के शरीर पर कई चाकू के निशान मिले। मृतक की पहचान नितेश खत्री (23) निवासी किशनगढ़, दिल्ली के रूप में हुई, जो पेशे से कैब ड्राइवर था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर राजीव कुमार की देखरेख में एसआई धर्मेंद्र, एसआई अंकित चौधरी, पीएसआई पराग और अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक नितेश से उनकी पुरानी रंजिश थी। बदला लेने की नीयत से उन्होंने नितेश को इंस्टाग्राम के जरिए झांसे में बुलाकर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

इस संबंध में थाना किशनगढ़ में एफआईआर संख्या 290/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें