
नई दिल्ली। पुलिस स्मृति सप्ताह और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली पुलिस, पश्चिमी जिला की ओर से आईआईटीएम कॉलेज ऑडिटोरियम, जनकपुरी में एक भावपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस (पश्चिम) श्री पीयूष जैन और एसीपी (पश्चिम) श्री राजेश राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कवियों — डॉ. रसिक गुप्ता, शिक्षादिप्ती दीक्षित और प्रियंका राय ओम नंदिनी — ने देशभक्ति, कर्तव्य और बलिदान पर आधारित अपनी सशक्त कविताओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिल्ली पुलिस के अपने कवि — एसीपी राजेंद्र कलकल और एसआई मनीष मधुकर — ने भी पुलिसकर्मियों के साहस और शहादत को समर्पित भावपूर्ण कविताएं प्रस्तुत कीं। उनकी कविताओं ने श्रोताओं के दिलों को गहराई से छू लिया और राष्ट्रीय एकता, अनुशासन तथा समर्पण की भावना को और प्रबल किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने ईमानदारी, साहस और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस कवि सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पुलिस बल को समर्पित इस काव्य संध्या की सराहना की।















