दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश को पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस से प्रेरित एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आतंकी को साउथ दिल्ली से है, जबकि दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अदनान निवासी सादिक नगर और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद निवासी भोपाल के रूप में हुई है।


दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दोनों आतंकी दिवाली के दौरान साउथ दिल्ली के एक मॉल में बड़े धमाके की साजिश रची हुई थी, वे एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी तैयार कर रहे थे। दिल्ली पुलिस की विशेष टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर टीम द्वारा कई स्थानों पर रेड कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी घड़ी से टाइमर बनाने की कोशिश कर रहे थे, साथ ही एक आईईडी तैयार कर रहे थे।

इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, एक घड़ी व अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। साउथ दिल्ली के एक बड़े मॉल और एक सार्वजनिक पार्क की रेकी भी कर ली थी। इनकी त्योहारों के सीजन में भीड़-भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाने की साजिश थी, जिससे ज्यादा-ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके, स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी कुशवाहा ने बताया कि जांच में पाया गया है कि दोनों आरोपियों का संपर्क आईएसआईएस के एक विदेशी हैंडलर से था, जो सीरिया-तुर्की बॉर्डर के आसपास सक्रिय बताया जा रहा है, जो ऑनलाइन माध्यम से इन आतंकियों को निर्देश दिया जा रहा था कि किस प्रकार से आईईडी तैयार करनी है और किस समय घटना को अंजाम देना है। दोनों आरोपियों के बीच अनेकों बार मुलाकात हो चुकी है


उन्होंने हमले के लिए जरूरी सामग्री जुटाने की तैयारी भी कर ली थी। स्पेशल सेल टीम ने आरोपियों के पास से मिले लैपटॉप, मोबाइल फोन व पेन ड्राइव की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम को बरामद में डिवाइसों से कई चैट्स, फोटो व डॉक्युमेंट्स मिले हैं, जिनसे यह साबित होता है कि वे आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित थे, साथ ही आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने में लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए व इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित कई एजेंसियां इस मामले में संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। अभी कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जो इस मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। टीम द्वारा जांच की जा रही है कि इन आतंकियों को वित्तीय सहायता व तकनीकी मदद कहां से मिल रही थी। एडिशनल सीपी ने कहा है कि समय रहते कार्रवाई कर एक बड़े आतंकी हमले को रोका गया है। राजधानी दिल्ली के प्रमुख मॉल, बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें