
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 वर्षीय कुख्यात नशा तस्कर तुफान सिंह उर्फ डेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस एनडीपीएस केस से जुड़ी है, जिसमें तुफान सिंह पिछले 17 महीने से फरार चल रहा था और अदालत से ‘घोषित अपराधी’ घोषित किया जा चुका था।
यह मामला 12 मार्च 2023 का है, जब एएनटीएफ ने विजय पार्क, मौजपुर निवासी मोहम्मद जाहिद को 500 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर 4.5 किलो हेरोइन, 3.4 किलो मिक्सिंग पाउडर, 935 ग्राम अमोनिया सॉल्यूशन, 5.5 किलो कलर, 6 अविल वायल, कैश ₹25,800 और ड्रग बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि जाहिद, मध्य प्रदेश के मंदसौर और राजस्थान के भवानी मंडी से कच्चा माल और रसायन मंगाता था। इन्हीं में से एक बड़ा सप्लायर तुफान सिंह था, जिसने जाहिद को हेरोइन बनाने की ट्रेनिंग भी दी थी।
जाहिद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई छापेमारी की, लेकिन तुफान सिंह भूमिगत हो गया। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट और धारा 82 के तहत कार्रवाई हुई। 30 जुलाई 2025 को हेड कांस्टेबल सोहनपाल को उसके मंदसौर में होने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर राकेश दुहान के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम ने गुप्त योजना बनाई और 31 जुलाई को मंदसौर के शामगढ़ में दबिश देकर तुफान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि तुफान सिंह 5वीं कक्षा से आगे नहीं पढ़ा और कम उम्र में ही गांव के नशा तस्करों के संपर्क में आ गया। उसके इलाके में कुछ लोग अफीम की वैध खेती करते हैं, जबकि कई अवैध ड्रग तस्करी में शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके बाकी नेटवर्क को भी ढूंढ रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई फरार ड्रग तस्करों, पैरोल जम्पर्स और जमानत से भागे अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, ताकि कोई भी अपराधी कानून से बच न सके।