
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आउटर ज़िला टीम ने अवैध शराब सप्लायर्स पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। राज पार्क थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने 2,350 क्वार्टर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।”दिल्ली पुलिस की आउटर ज़िला टीम ने राज पार्क थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसके पास से 2,350 क्वार्टर (47 कार्टन) अवैध शराब बरामद की। बरामद बोतलों पर “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” लिखा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक़, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और हेड कांस्टेबल कुलदीप ने नांगलोई-सुल्तानपुरी रेलवे अंडरपास के पास एक टेंपो को चेक किया। आरोपी की पहचान नवीन (उम्र 43 वर्ष, निवासी किराड़ी सुल्तान नगर) के रूप में हुई, जो पहले भी आबकारी अधिनियम के मामलों में शामिल रह चुका है।
पुलिस ने शराब के साथ-साथ टेंपो को भी जब्त कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है ताकि अवैध शराब की सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।