दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस की बड़ी सफलता : फरार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट की रानी बाग थाना पुलिस ने एक घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) शमशाद उर्फ़ चाँद को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शमशाद को हाल ही में रोहिणी कोर्ट ने फरार रहने के कारण घोषित अपराधी करार दिया था।

आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सचिन शर्मा के निर्देश पर फरार और घोषित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसीपी मंगोलपुरी मुरारी लाल की देखरेख में, SHO रानी बाग इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में एएसआई पवन और हेड कॉन्स्टेबल अमित भी शामिल थे।

पुलिस ने ई-प्रिजन और ICJS एप्लिकेशन की मदद से तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट जुटाए। इसके बाद 23 सितंबर को केशवपुरम इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया और शमशाद को दबोच लिया गया।

जानकारी के अनुसार, शमशाद उर्फ़ चाँद पर साल 2021 में धारा 379/411 आईपीसी के तहत ई-एफआईआर दर्ज थी और 15 सितंबर 2025 को अदालत ने उसे घोषित अपराधी करार दिया था।

पुलिस ने आरोपी को BNSS एक्ट की धारा 35.1(D) के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें