
Delhi : दिल्ली पुलिस के बाहरी जिले की रानी बाग थाना टीम ने एक बार फिर बेहतरीन कार्य करते हुए फरार घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की लगातार चल रही उस मुहिम का हिस्सा है, जिसमें फरार और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
टीम की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
एसीपी मंगोलपुरी श्री मुरारी लाल और एसएचओ रानी बाग इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार के निर्देशन में गठित विशेष पीओ टीम — जिसमें एएसआई पवन और हेड कांस्टेबल अमित शामिल थे — ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया।
टीम ने लगातार प्रयास करते हुए मदनगीर क्षेत्र में आरोपी की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात पुलिस टीम ने मदनगीर जंगल क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है और वह अंबेडकर नगर, दिल्ली का रहने वाला है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और अदालत द्वारा घोषित अपराधी था।
पुलिस की सतर्कता और सटीक खुफिया इनपुट का नतीजा
रानी बाग थाना पुलिस की यह कार्रवाई बाहरी जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस के लगातार और संगठित प्रयासों का एक और उदाहरण है।
दिल्ली पुलिस बाहरी जिला के डीसीपी श्री सचिन शर्मा (IPS) ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे इस विशेष अभियान को और तेज़ किया जाएगा, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।