
Delhi : स्पेशल स्टाफ की टीम ने तस्कर को दबोचा, हरियाणा मार्किंग वाली शराब दिल्ली में सप्लाई होने से पहले ही पकड़ी गई दिल्ली पुलिस के बाहरी ज़िले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब की सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी में शामिल एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के वाहन से 1250 क्वार्टर (25 कार्टन) अवैध शराब बरामद की है, जिस पर “For Sale in Haryana Only” अंकित था।
कैसे हुई कार्रवाई
डीसीपी आउटेर ज़िले के निर्देश पर इंस्पेक्टर रोहित की अगुवाई में एसआई अंकित, एचसी सुनील, एचसी जगमोहन और एचसी संदीप की टीम को संवेदनशील स्थानों और अंधेरे इलाकों की गहन जांच के लिए तैनात किया गया था।
22 नवंबर को मुंडका थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान टीम को एक अहम सूचना मिली कि एक Hyundai i20 कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब दिल्ली में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही है।
सूचना के आधार पर भगत सिंह पार्क, बक्करवाला के पास ट्रैप लगाया गया। कुछ देर बाद संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने कार को घेरकर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान
पूछताछ में चालक की पहचान विवेक, उम्र 21 वर्ष, निवासी बक्करवाला के रूप में हुई। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से 1250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। प्राथमिक जांच में पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम कार रजिस्टर्ड है, उसकी भूमिका भी संदिग्ध है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
जब्त सामान
- 1250 क्वार्टर अवैध शराब (हरियाणा मार्किंग)
- सप्लाई में इस्तेमाल की गई Hyundai i20 कार
आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब शराब के स्रोत, सप्लाई नेटवर्क और दूसरे शामिल लोगों की पहचान में जुटी हुई है।















