दिल्ली: उत्तम नगर थाने के एसएचओ, ऐटीओ, ब्रेवो समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

  • दिल्ली की द्वारका सेशंस कोर्ट ने एक जमानत याचिका को मंजूर करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दिए जांच के आदेश
  • 20 साल के स्टूडेंट को रॉबरी के मुकदमे में भेजा गया था जेल
  • वारदात 6 जुलाई की एफआईआर दर्ज हुई 8 जुलाई को लेकिन स्टूडेंट को पकड़ लिया 7 जुलाई रात को
  • स्टूडेंट के घर लगे सीसीटीवी ने पुलिसकर्मी की गैरकानूनी हरकत का कर दिया पर्दाफाश
  • कोर्ट ने स्टूडेंट् को किया जमानत पर रिहा

द्वारका जिला स्थित सेशंस कोर्ट ने एक चौंकाने वाले मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को उत्तम नगर थाने के एसएचओ, एटीओ, ब्रेवो समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश एक 20 वर्षीय स्टूडेंट की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया, जिसे एक कथित रॉबरी केस में गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को हुई एक वारदात की एफआईआर 8 जुलाई को दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही 7 जुलाई की रात को छात्र को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया की खुली अनदेखी मानी गई है।आरोपी छात्र के परिजनों द्वारा पेश किया गया घर का सीसीटीवी फुटेज मामले में बड़ा सबूत बनकर सामने आया, जिसमें स्पष्ट देखा गया कि पुलिस टीम बिना वारंट और उचित कानूनी प्रक्रिया के घर में दाखिल हुई और छात्र को उठाकर ले गई।

कोर्ट ने इसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना और छात्र को जमानत पर रिहा करते हुए पुलिस कमिश्नर को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए।इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/

रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल