Delhi : सीलमपुर में खुलेआम फायरिंग, 22 वर्षीय युवक की मौत

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली पुलिस सीलमपुर इलाके में अपराध की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। बता दें कि सीलमपुर इलाके में एक बार फिर गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया है। खुलेआम कुछ बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद घायल युवक को प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सीलमपुर इलाके में बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। खास बात यह है कि सीलमपुर थाना भी चंद कदमों की दूरी पर स्थित है। अभी तक सीलमपुर इलाके लूट, हत्या जैसे वारदात थाना की कुछ ही दूरी पर घटी है, लेकिन फिर भी इलाके में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बात से साफ प्रतीत होता है कि सीलमपुर थाना पुलिस बदमाशों से पीछे रह गई, बता दें कि जिस युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पुलिस ने उस मृतक की पहचान 22 वर्षीय मिस्बाह के रूप में कर ली है। मृतक जाफराबाद की गली नंबर 7 का रहने वाला था।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि देर रात 10:40 पर सीलमपुर के जामा मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक लहूलुहान हालत सड़क पर में पड़ा था, जिसे तुरंत जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मिसबाह के तौर पर हुई है। जांच के लिए क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद कर लिए हैं। डीसीपी मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें