Delhi : पुराना जर्जर मकान हुआ जमींदोज…तीन मजदूरों की मौत

दिल्ली में बड़ा हादसा : दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर एक पुराना जर्जर मकान अचानक ढह गया। हादसा ठीक 12:14 बजे सत्भावना पार्क, घटा मस्जिद, रिंग रोड क्षेत्र में हुआ।

मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

शुरुआती रेस्क्यू में तीन लोगों को निकालकर एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया, लेकिन जुबेर, तौफीक और गुल सागर नामक तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के वक्त मकान में मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान पीछे का हिस्सा भरभराकर गिरा और तीनों मजदूर मलबे में दब गए।

फिलहाल बचाव कार्य जारी है और स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें