दिल्ली : उत्तर रेलवे चलाएगा दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें, जानिए रूट व शेड्यूल

नई दिल्ली । उत्तर रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगा । गाडी संख्या 05635, 05636 गुवाहाटी से श्री गंगानगर और गाड़ी संख्या 05741, 05742 न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट तक चलेंगी ।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार शयनयान और सामान्य कोचों से युक्त ट्रेन संख्या 05635 श्री गंगा नगर से गुवाहाटी तक 25 मई से व ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी से 21 मई से श्री गंगानगर तक चलेंगी । यह ट्रेन गुवाहाटी , कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बेगूसराय, मुज्जफरपुर, छपरा गोरखपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर गाँधी नगर होते हुए श्री गंगानगर तक जाएगी ।

जनरल कोचों से युक्त ट्रेन संख्या 05741 अयोध्या कैंट से 19 मई से न्यू जलपाईगुड़ी तक व ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट तक 18 मई तक चलेगी । यह ट्रेन अयोध्या कैंट से गोरखपुर, सीवान, हाजीपुर, खगड़िया, किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई