दिल्ली: पश्चिमी जोन में स्वच्छता की नई पहल: कर्नल विनोद अत्री की अगुवाई में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू


नई दिल्ली: पश्चिमी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जोन के उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के माध्यम से क्षेत्र में
1-30 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत के साथ मेगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।

जोन कार्यालय में पश्चिमी क्षेत्र के उपायुक्त की उपस्थिति में वार्ड समिति की बैठक में अध्यक्ष द्वारा सभी पार्षदों और क्षेत्र के अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अभियान के तहत पश्चिमी क्षेत्र के 233 कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। 54 पिछली गलियों की सफाई की गई, साथ ही 8.1 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया गया।

76 व्यावसायिक बाजारों में रात्रिकालीन सफाई की गई, 1.4 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया गया है। क्षेत्र में 44 स्थानों पर एंटी-लार्वा स्प्रे अभियान चलाया गया। विशेष एंटी-डिफेसमेंट अभियान के तहत 41 होर्डिंग, 480 बैनर-पोस्टर और 685 झंडे हटाए गए। नगर निगम के तहत 127 स्कूलों के छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।दिल्ली सरकार ने नगर निगम, एनडीएमसी आदि विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक एक महीने तक चलने वाला मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र द्वारा विशेष स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई गई है, इन गतिविधियों में आवासीय कॉलोनियों, बाज़ारों, गलियों, नालियों, सामुदायिक, सार्वजनिक शौचालयों आदि की सफाई और एमएसडब्ल्यू वसीएंडडी कचरे को हटाना में शामिल है।

कचरा पृथक्करण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए घर-घर अभियान चलाए जाएँगे, ये गतिविधियाँ आरडब्ल्यूए, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों की भागीदारी से की जाएँगी, साथ ही डेंगू, मलेरिया से ग्रस्त कॉलोनियों में फॉगिंग और छिड़काव सहित मच्छर नियंत्रण उपाय भी किए जाएँगे। इस अभियान के तहत दीवारों पर पेंटिंग सहित विशेष सौंदर्यीकरण अभियान भी चलाए जाएँगे। मेगा स्वच्छता अभियान का उद्घाटन 29 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।

जिसके तहत तब यह घोषणा की गई थी कि अभियान के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे गाद, मलबा और एमएसडब्ल्यू अपशिष्ट को हटाने के लिए ट्रक किराए पर लेना, साथ ही सामुदायिक, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत व उन्नयन और सड़कों, गड्ढों, फुटपाथों की मरम्मत के लिए अलग-अलग वार्ड-वार धनराशि आवंटित की गई है।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें