दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब

दिल्ली : आम लोगों के लिए खुला अंग्रेजों के जमाने का रोशनआरा क्लब, कई दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं इससे जुड़े। आपको बता दें, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भी रोशनआरा क्लब के क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेल चुके हैं। भारत के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी, मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का इतिहास जुड़ा है इस रोशनआरा क्लब से।
आज इस ऐतिहासिक क्लब का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। एलजी वी.के. सक्सेना ने दिल्ली में पुनर्निर्मित रोशनआरा क्लब का उद्घाटन किया, जो अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस क्लब का जीर्णोद्धार किया गया है और इसमें खेल सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।


इस मौके पर एलजी ने कहा, दिल्ली विरासतों का शहर है और पिछले तीन वर्षों में यहां कई विरासत संरचनाओं का पुनर्निर्माण किया गया है। भविष्य में हम और अधिक पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, स्थानीय विधायक अशोक गोयल और डीडीए उपाध्यक्ष एन. सरवण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
देखें दैनिक भास्कर संवाददाता अफशा खान की रिपोर्ट।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें