दिल्ली-NCR में ठंड के साथ प्रदूषण का डबल प्रहार, सांस लेना हुआ मुश्किल, बवाना में 400 के पार पहुंचा AQI

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम बदलने के साथ ठंड का एहसास तेज़ होने लगा है। सुबह और रात के समय अब हल्की सर्दी महसूस की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा का AQI 336 और गाजियाबाद का 302 रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का एक्यूआई स्तर

  • आनंद विहार: 379
  • अलीपुर: 351
  • अशोक विहार: 373
  • बवाना: 412 (सबसे अधिक)
  • चांदनी चौक: 365
  • बुराड़ी: 389
  • ITO: 378
  • मुंडका: 378
  • ओखला: 347
  • PUSA: 348

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। यानी ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण से राहत की उम्मीद अभी नहीं है।

पिछले दिनों का प्रदूषण स्तर

रविवार को दिल्ली का AQI 392 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में था। शनिवार को यह 355 और शुक्रवार को 312 दर्ज किया गया था। दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता लगातार ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

GRAP-2 लागू, पार्किंग शुल्क दोगुना

बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू है। इसी के तहत नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने राजधानी में पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का निर्णय लिया है।

CPCB के अनुसार,

  • 0-50 AQI: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 101-200: मध्यम
  • 201-300: खराब
  • 301-400: बेहद खराब
  • 401-500: गंभीर

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में हालात ‘बेहद खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें