
दिल्ली : एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। आज सावन शिवरात्रि के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। सुबह से हो रही भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं, बारिश के बीच कांवड़ियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में कांवड़िये और शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को भी गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार का दिन गर्मी से राहत लेकर आया। दो दिनों से रुकी बारिश और उस पर उमस से लोग बेहाल थे। मंगलवार को जब जमकर बदरा बरसे तो लोग जगह-जगह इसका आनंद लेते दिखे।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक बादल छाए रहने के साथ ही 24 से 27 जुलाई तक भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। इस बीच अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आज भारी बारिश के बाद एक तरफ लोगों ने जहां राहत की सांस ली और उमस भरी गर्मी से निजात मिली, तो वहीं कई जगह पानी जमा होने के कारण जाम का सामना भी करना पड़ा।
बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया और डामर की कई सड़कों पर गड्ढे हो गए, जिससे यातायात धीमा पड़ गया। आईटीओ से ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच-8, महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी, मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग और नेशनल हाईवे-9 पर कई घंटों तक भारी जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 8 बजे निकलने वाले निजी संस्थानों और सरकारी कर्मचारियों को आज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/