
Delhi Murder : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में दूर के भाई हैं और इलाके में ही पार्किंग का काम करते थे।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे सुधीर और राधे घर के बाहर गली में बैठे थे। तभी कुछ लड़के आए और उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर फरार हो गए। दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार शाम 7:15 बजे प्रताप नगर में फायरिंग की सूचना मिली। हर्ष विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायलों को उनके परिजन अस्पताल ले जा चुके थे। क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। हर्ष विहार थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आई है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपितों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : Donald Trump U-Turn : अचानक बदले ट्रंप के सुर, बोले- ‘मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे’