
Delhi Murder : दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार को मां-बाप और बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली। उसका शव राजपुर के तालाब से बरामद किया गया है। इस मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा है कि अभी तक आत्महत्या से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को परिजन नशे की लत छोड़ने और काम करने को कह रहे थे। इस बात पर नाराज होकर उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के खरक रिवाड़ा गांव में रहते थे। परिवार में उनकी 45 वर्षीय पत्नी रजनी, बड़ा बेटा रितिक और छोटा बेटा सिद्धार्थ है।
पुलिस को शाम को सूचना मिली कि खरक गांव स्थित मकान संख्या 155 में कई लोगों की हत्या कर दी गई है। कॉल करने वाले ने ये भी बताया कि यहां किसी युवक ने हाथ की नस काट ली है। घर के अंदर से बाहर गली में खून बह रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मकान के अंदर घुसी तो ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर प्रेम सिंह व उनके बेटे रितिक का खून से लतपथ शव पड़ा था। मकान की पहली मंजिल पर रजनी का शव था। वह भी लहूलुहान थी। घर में सिर्फ सिद्धार्थ नहीं था।
वहीं, अब आरोपी सिद्धार्थ ने भी आत्महत्या कर ली है। उसके शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने सुसाइड करने से पहले अपने दोस्त को कॉल करके कहा था कि वह आज के बाद कभी नजर नहीं आएगा।
यह भी पढ़े : Vice President election : NDA और विपक्ष का साउथ कार्ड! सीपी राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी में कौन किसपर भारी?