Delhi Murder : पेंटर ने पत्नी की हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया शव, उसके फोन से सहेलियों को किया मैसेज

Delhi Murder : दिल्ली के महरौली में फिल्मी स्टाइल में खौफनाक मर्डर का मामला सामने आया है। यहां पति ने प्रेम संबंध के शक के चलते पत्नी की हत्या कर दी और शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। यह सनसनीखेज हत्याकांड बॉलीवुड फिल्म दृश्यम जैसी कहानी की याद दिलाता है। सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो गया कि उसकी योजना का पर्दाफाश हो चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।

महरौली में दर्दनाक तरीके से पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपित ने आरोप लगाना चाहा कि यह आत्महत्या का मामला है। उसने उसे जहरीला पदार्थ पीने पर मजबूर किया, ताकि लगे कि उसने रबाब ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है।

जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद भी जब रबाब की मौत नहीं हुई, तो आरोपित ने उसका गला दबाने का प्रयास किया। लेकिन फंसने के डर से उसने ऐसा नहीं किया और उसे जहर पिलाते रहा।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा सच

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में शबाब ने खुद को चकमा देने की कोशिश की। वह कहता रहा कि उसकी पत्नी के साथ कोई संबंध नहीं है और कभी-कभी बच्चों से मिलने या उन्हें अपने घर बुलाने के बहाने जाता था।

लेकिन जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें वह बेहोशी की हालत में पत्नी को कंधे पर उठाकर अपने घर ले जाता दिख रहा है। इस सबूत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बावजूद, आरोपित ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

पुलिस ने उससे रबाब के शव के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने शव को हापुड़ के पास नहर में बहा दिया है। जब पुलिस वहां ले गई, तो वह जगह नहीं मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने साथियों तनवीर और शाहरुख के साथ मिलकर शव को चंदनहौला के कब्रिस्तान में दफना दिया है।

अमरोहा जाकर पत्नी के फोन से किया था मैसेज

रबाब के लापता होने के बाद अफसाना उसे खोजते हुए शबाब के घर पहुंची, लेकिन वहां नहीं मिली। डर के मारे, शबाब ने अमरोहा जाकर रबाब के फोन से अफसाना को मैसेज भेजा कि वह दूसरी शादी कर रहा है और उसे न ढूंढे। इसके अलावा, उसने अफसाना और रबाब की अन्य सहेलियों को भी ऐसे ही मैसेज भेजे थे ताकि शक न हो।

आधी रात को कब्रिस्तान का ताला तोड़कर दफनाई थी लाश
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि तनवीर अक्सर चंदनहौला के कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए जाता था। उसे वहां के बारों की पूरी जानकारी थी कि रात में कोई चौकीदार नहीं रहता।

14 अगस्त की आधी रात को, शबाब और शाहरुख, तनवीर के साथ मिलकर कब्रिस्तान पहुंचे। तनवीर ने कब्रिस्तान के गेट का ताला तोड़ा। फिर, आरोपित फावड़ा और कस्सी जैसे उपकरण लेकर एक निर्माणाधीन इमारत से आए, ताकि कब्र खोदी जा सके।

यह भी पढ़े : Delhi CM Rekha Gupta : शख्स ने पहले कागज थमाया और जड़ दिया थप्पड़, फिर सीएम रेखा गुप्ता को गाली भी दी, आरोपी हिरासत में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें