दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: रात करीब 11:21 बजे वेलकम थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक घटना को अंजाम दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को पहले ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया जा चुका है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू हुई

मृतक की पहचान मुस्तकीन (39), पुत्र बब्बू खान, निवासी जनता मज़दूर कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस की तुरंत कार्रवाई से हुए कुछ ही घंटों में वेलकम क्षेत्र के ही रहने वाले तीन किशोर आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है।
मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह वारदात अंजाम दी गई। मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज