दिल्ली मेट्रो का जनता को दीवाली तोहफा- पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से

New Delhi : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएसआरसी) ने त्योहारों में प्रदेश की जनता को एक खास तोहफा दिया है। दिवाली में लोगों की यात्रा को और आसान बनाने के लिए डीएसआरसी ने शनिवार को मेट्रो ट्रेनों के समय में विशेष बदलाव की घोषणा की है।

डीएसआरसी ने शनिवार काे सोशल मीडिया एक्स पर आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिवाली की पूर्व संध्या पर यानी 19 अक्टूबर (रविवार) को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 7 बजे के स्थान पर सुबह 6 बजे से शुरू होंगी। वहीं, दिवाली के दिन 20 अक्टूबर (सोमवार) को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे तक ही मिलेगी। सामान्य दिनों में यह सेवा रात 11 बजे तक चलती है। दिवाली के दिन बाकी समय मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय से सामान्य रूप से चलेंगी।

डीएसआरसी ने लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें, ताकि दिल्ली की सड़कें कम अवरुद्ध रहें और हवा साफ रहे। इस बदलाव के कारण से सड़काें पर जाम से भी राहत की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : Banda : पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी विस्फोटक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें