Delhi Metro : इस तारीख तक प्रभावित रहेगी दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन सेवा, जानिए नया शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन सेवा 25 मार्च तक के लिए प्रभावित होनेवाली है. इसके लिए अलग से एडवाइजरी जारी की गई है.

दिल्ली मेट्रो राजधानी दिल्ली में रहने वाले कामकाजी और आम लोगों के लिए लाइफ लाइन है. कोरोना महामारी के बढ़ने के बाद इसे लोगों को चलने केलिए कई प्रतिबंध लगाए गए थे. लेकिन अब इसके परिचालन और लोगों के लिए पुराने तौर तरीके में वापस लाया गया है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन सेवा 25 मार्च तक के लिए प्रभावित होनेवाली है. इसके लिए अलग से एडवाइजरी जारी की गई है.

दिल्ली मेट्रो की नई एडवाइजरी के तहत ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक और कीर्तिनगर के बीच मेट्रो के समय-सारिणी में बदलाव किया गया है.

सोमवार से शनिवार के बीच सुबह और रात के दौरान इस लाइन पर मेट्रो सेवाओं की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. वहीं रविवार को भी इस लाइन पर मेट्रो के आवागमन के समय में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था 25 मार्च तक के लिए लागू रहेगी.

DMRC की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि, Green लाइन की पहली और आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव को अब 25 मार्च 2022 तक जारी रखा जाएगा. इस रूट पर पंजाबी बाग हॉल्ट पर काम की वजह से 28 फरवरी से इसे 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद भी हॉल्ट को फिर से लोगों के लिए खोला जाएगा. इसके बाद ही Green लाइन के यात्री Pink लाइन पर सीधे आवाजाही कर सकेंगे.

उसने यह भी जानकारी दी है कि, इस रूट पर प्लेटफॉर्म बनाने का काम निर्माणाधीन है. यह रूट तैयार हो जाने के बाद Green लाइन के यात्री Pink लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) से सीधी आवाजाही कर सकेंगे. यह लाइन पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर जुड़ेगी, लेकिन इस इंटरचेंज पर यात्रियों के लिए टिकट की सुविधा नहीं होगी, यात्री सिर्फ मेट्रो से आवागमन कर सकेंगे.

गौरतलब है कि मेट्रो ने इस रूट पर पहली बार आखिरी मेट्रो का समय18 जून को 30 सितंबर तक के लिए बदला था लेकिन बाद में इसे15 जनवरी तक बढ़ा दिया. फिर दोबारा बढ़ाकर 28 फरवरी किया गया और अब फिर से 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया. अब इस रूट पर इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए रात 9:30 बजे के बाद मेट्रो नहीं मिलेगी. हालांकि लाइन शुरू होने के बाद पहले की तरह 11 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर