
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को अब अधिक किराया देना पड़ेगा। सोमवार से दिल्ली मेट्रो का किराया संशोधित कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार इस बार किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। यात्रा दूरी के आधार पर किराए में 1 से लेकर 4 तक की वृद्धि हुई है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 तक का इजाफा किया गया है।
डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि बढ़ा हुआ किराया दूरी के अनुसार लागू होगा। किराया संशोधन में इस बात का ध्यान रखा गया है कि यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न हो।
किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।