Delhi : निहाल विहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्नैचर और रिसीवर गिरफ्तार, मोबाइल व स्कूटी बरामद

Delhi : दिल्ली के आउटर ज़िले में स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ निहाल विहार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय स्नैचरों और चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जबकि वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी जब्त की गई है।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने 15 सितंबर को पुलिस को सूचना दी थी कि जब वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, तभी दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए निहाल विहार थाना पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की।

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचनाओं के आधार पर 18 सितंबर को 50 फूटा रोड के पास दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान निशांत उर्फ़ राजा और गौरव के रूप में हुई।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मोबाइल को उन्होंने शादाब नामक व्यक्ति को ₹4,000 में बेच दिया है। इसके बाद पुलिस टीम ने पालम में दबिश दी और शादाब को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से मोबाइल फोन और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव, निशांत उर्फ़ राजा और शादाब के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें