दिल्ली : करोल बाग पुलिस की फुर्ती झपटमारी के कुछ घंटों में दो आरोपी दबोचे

दिल्ली : मध्य ज़िले के करोल बाग़ पुलिस थाने की टीम ने कुछ ही घंटों में दो झपटमारों को गिरफ़्तार किया – सात मामले सुलझाए, सात चोरी छीने गए मोबाइल फ़ोन बरामद

मध्य ज़िले के करोल बाग़ पुलिस थाने की टीम ने 24 घंटों के भीतर दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ़्तार किया। एक छीना हुआ मोबाइल और छह चोरी के मोबाइल बरामद एक छीना-झपटी और छह चोरी सहित कुल सात आपराधिक मामले सुलझाए गए आरोपियों की पहले भी डकैती और हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है कड़े सीसीटीवी विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के माध्यम से कार्रवाई की गई

घटना का संक्षिप्त विवरण
22 जुलाई को करोल बाग़ पुलिस थाने में मोबाइल छीनने की एक घटना दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम लगभग 5:45 बजे, आर्य समाज रोड स्थित रवि राज कुल्फी के पास टहलते समय, दो अज्ञात लड़कों ने उसका मोबाइल फ़ोन छीन लिया और भाग गए। धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत तुरंत एफआईआर संख्या 80068758/25 दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल